Posts

Showing posts from June, 2025

आयुर्वेद से इनफर्टिलिटी, ट्यूबल ब्लॉकेज और पीसीओडी का संपूर्ण इलाज

Image
  बढ़ती निःसंतानता की समस्या और उसका समाधान आयुर्वेद में आज की तेज़ रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण महिलाएं अनेक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। मासिक धर्म की अनियमितता, पीसीओडी, हार्मोनल असंतुलन और फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज जैसी समस्याएं महिलाओं की गर्भधारण करने की क्षमता को प्रभावित कर रही हैं। निःसंतानता के प्रमुख कारण अनियमित पीरियड्स पीसीओडी (PCOD) और हार्मोन असंतुलन फैलोपियन ट्यूब में रुकावट मानसिक तनाव और थकान गलत खानपान और जीवनशैली इन सभी कारणों से अंडाणु और शुक्राणु का मिलन नहीं हो पाता, जिससे गर्भधारण कठिन हो जाता है। क्या केवल IVF ही विकल्प है? निःसंतानता जो की महिलाएं सोचती हैं की उनके पास एक ही विकल्प है ओनली IVF और वे बहुत ही जल्दी कम उम्र में, चाहे उनके निःसन्तानता का कारण PCOD हो चाहे Tubal Blockage हो या Endometriosis हो या उनकी Endometrium की लाइनिंग थिन हो गर्भास्य की परत मजबूत हुए नहीं होती, तो भी वे जाकर IVF जैसे तकनीक का सहारा लेते है और फिर IVF में जब फैलियर होता है, या फिर IVF की Success Rate सिर्फ 20-30% है, और जब उसमे असफलता मिलती है तो महिलाऐ निरा...